सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. लोग काफी ज्यादा डरे-सहमे हुए हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार लगातार सतर्क नजर आ रही है. ऐसे में दुकानों के आगे एक-एक मीटर की दूरी पर सुरक्षा घेरा बनाया गया है ताकि लोग खरीदारी करते समय दूर-दूर खड़े रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे.
जानकारी के मुताबिक जिले के कई किराना दुकानों, फल दुकानों और पीडीएस दुकानदारों ने सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए अपने-अपने दुकानों के आगे सुरक्षा घेरा बना दिया है ताकि ग्राहकों के बीच दूरी रहे और कोरोना फैलने का भय कम हो. यह पहल आम लोगों के लिए भी काफी राहत भरी है.
शुरू की होम डिलीवरी