बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: दुकानों के आगे बनाया गया सुरक्षा घेरा, जरूरी सामानों की हो रही होम डिलीवरी - सोशल डिस्टेंसिंग के उपाय

सीतामढ़ी जिले में कई दुकानदारों ने जरूरी सामानों को जनता तक पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की है. इससे लोगों को काफी सहूलियत हो गई है.

दुकानों के आगे बनाया गया सुरक्षा घेरा
दुकानों के आगे बनाया गया सुरक्षा घेरा

By

Published : Mar 27, 2020, 2:10 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. लोग काफी ज्यादा डरे-सहमे हुए हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार लगातार सतर्क नजर आ रही है. ऐसे में दुकानों के आगे एक-एक मीटर की दूरी पर सुरक्षा घेरा बनाया गया है ताकि लोग खरीदारी करते समय दूर-दूर खड़े रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे.

जानकारी के मुताबिक जिले के कई किराना दुकानों, फल दुकानों और पीडीएस दुकानदारों ने सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए अपने-अपने दुकानों के आगे सुरक्षा घेरा बना दिया है ताकि ग्राहकों के बीच दूरी रहे और कोरोना फैलने का भय कम हो. यह पहल आम लोगों के लिए भी काफी राहत भरी है.

शुरू की होम डिलीवरी

बता दें कि सीतामढ़ी के कई दुकानदारों ने सामानों की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. आने वाले ग्राहक भी इसका पालन कर रहे हैं. शहर के श्री राम किराना, चकमहिला चौक सहित कई दुकानदारों पर ग्राहकों की सुरक्षा के लिए एक मीटर की दूरी रखने के लिए चूना से गोल घेरा लगाया गया है.

बिहार में 9 पॉजिटिव मामले

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 8 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details