बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में होता रहा मतदान, उड़ती रही धारा 144 की धज्जियां - Sitamarhi news

सीतामढ़ी के परसौनी, सुरसंड और बैरगनिया में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. इधर, मतदान के दौरान धारा 144 की धज्जियां उड़ायी गयीं.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Nov 15, 2021, 11:54 AM IST

सीतामढ़ी: पंचायत की सरकार (Bihar Panchayat Election) बनाने को लेकर सीतामढ़ी(Sitamarhi) जिले के परसौनी, सुरसंड और बैरगनिया में सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है. वहीं, मतदान के दौरान धारा 144 की धज्जियां उड़ती देखी गईं. मतदान केंद्र के डेढ़ सौ मीटर के समीप जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू किया है वहां सैकड़ों की तादाद में प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ देखी गई.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी मंडल कारा में 6 महीने से कैद बंदी की इलाज के दौरान मौत

सोमवार को सुबह 7 बजे से ही पंचायत में सरकार बनाने को लेकर मतदान चल रहा है. अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए महिला और पुरुष कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदान केंद्र के पास खड़े प्रत्याशी के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं.

जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र (Indo-Nepal border area) बैरगनिया प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है. दोनों देशों के अधिकारियों की सहमति से भारत-नेपाल की सीमा को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. मामले को लेकर जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव के हवाले से डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि सीमा सील करने से पूर्व रविवार की शाम जिला प्रशासन की तरफ से प्रचार-प्रसार भी करवाया गया ताकि लोगों को जानकारी मिल सके.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी: बाइक की ठोकर से 14 साल के बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने तीन युवकों को बनाया बंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details