बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: स्वच्छता अभियान को लेकर भारत सरकार के सचिव पहुंचे सीतामढ़ी

सीतामढ़ी समाहरणालय के सभागार में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Mar 15, 2020, 9:23 AM IST

सीतामढ़ी: जिले में जल-जीवन हरियाली को लेकर भारत सरकार के पेयजल और स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय के सचिव ने समाहरणालय के सभागार में बैठक की. इस बैठक में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, वीडियो, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान सचिव परमेश्वरन अय्यर ने समाहरणालय स्थित पार्क का भी जायजा लिया. जहां उन्होंने पार्क की स्वच्छता को लेकर डीएम की जमकर प्रशंसा की.

सचिव को दी जानकारी
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्धारित उपलब्धियों के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक सचिव को जानकारी दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ट्वीट कर प्रशंसा
डीएम ने जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले में किए जा रहे कार्य रेन हार्वेस्टिंग, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना, नदियों की सफाई, तालाबों और कुओं का जीर्णोद्धार, पौधारोपण और बिजली की बचत से संबंधित बातों पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी. इसके बाद सचिव परमेश्वरण समाहरणालय स्थित उद्यान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने उद्यान केंद्र का निरीक्षण कर डीएम अभिलाषा कुमारी की ओर से कराए गए कार्यों की प्रशंसा ट्वीट कर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details