सीतामढी: ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी रुन्नीसैदपुर पहुंचे और राहत शिविरों का जायजा लिया. उन्होंने सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया गया कि खाना पूरी सफाई के साथ-साथ पौष्टिक होनी चाहिए. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल रहे बच्चों से बाढ़ की स्थिति एवं राहत कार्यों का फीडबैक लिया. इसके बाद वो प्रखंड के मध्य विद्यालय रूनी और मध्य विद्यालय अतरी पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना.
हालांकि बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि प्रधान सचिव ज्यादातर गांव में आए तो जरूर पर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात नहीं की. टोल प्लाजा स्थित राहत शिविर को रूनी मध्य विद्यालय, मननपुर मध्य विद्यालय और अतरी मध्य विद्यालय में शिफ्ट किया गया है.
बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश