सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर सभी अधिकारी इन दिनों जिले में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर की विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. व्यवस्था में गड़बड़ी करने वाले और कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. डीएम ने अपने स्तर से लगातार कार्रवाई कर रही है.
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एसडीओ ने सेंटर के प्रभारी को स्पष्ट शब्दों में कहा कि थोड़ी भी गड़बड़ी पाए जाने पर जबाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सदर एसडीओ और डीएसपी ने बुधवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों से गड़बड़ी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने क्वारंटीन सेंटर पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का एक-एक कर जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही प्रवासी श्रमिकों से बात कर फीड बैक भी लिया.