बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः भारी बारिश के कारण सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान 20 जुलाई तक बंद

बारिश के बाद सीतामढ़ी और शिवहर जिले के अधिकांश गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

By

Published : Jul 13, 2019, 4:48 PM IST

vv

सीतामढ़ीः जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान को 20 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. सीतामढ़ी के डीएम डॉ. रंजीत कुमार के आदेश के बाद ये निर्णय लिया गया है. भारी बारिश को देखते हुए पूर्वी चंपारण जिले में भी धारा 144 लागू कर दिया गया है.

कई इलाकों में घुसा पानी
डीएम डॉ. रंजीत कुमार ने निचले एरिया के जलजमाव वाले क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को भी बंद करने का आदेश दिया है. क्योंकि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ का कहर शुरू हो गया है. जिले के सुरसंड, बेलसंड, रुनीसैदपुर, परसौनी, धनकौल, मारर, मधकौल, तरियानी छपरा, पिरसियां, रमनी, कौर्रा, शौली, रुपौली सहित सीतामढ़ी और शिवहर जिले के अधिकांश गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

धारा 144 लागू
वहीं, पूर्वी चंपारण जिले में भी लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण जिले में बाढ़ की संभावना पिछले साल की तरह ही इस बार भी बढ़ गई है. भारी बारिश को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. एहतियातन जिलाधिकारी ने धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है. यहां भी 13 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 जुलाई तक जिले में भारी बारिश होगी. जिसे देखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details