बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व सिविल सर्जन पर चूना और ब्लीचिंग पाउडर खरीदारी में गड़बड़ी का आरोप, होगी कार्रवाई - चूना और ब्लीचिंग पाउडर की खरीदारी

जिले में आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में छिड़काव को लेकर पूर्व सिविल सर्जन ने खरीदारी की थी. चूना और ब्लीचिंग पाउडर की खरीदारी में अनियमिता बरते जाने से संबंधित जांच प्रतिवेदन टीम ने जिलाधिकारी को सौंपी है.

अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएम
अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएम

By

Published : Dec 4, 2019, 9:15 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के पूर्व सिविल सर्जन रविंद्र कुमार के खिलाफ एक और नया मामला सामने आया है. जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की तरफ से गठित 5 सदस्यीय टीम की रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने इसकी शिकायत विभाग के प्रधान सचिव से की है.

पूर्व सिविल सर्जन पर गड़बड़ी का आरोप
बता दें कि जिले में आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में छिड़काव को लेकर पूर्व सिविल सर्जन ने खरीदारी की थी. चूना और ब्लीचिंग पाउडर की खरीदारी में अनियमिता बरते जाने से संबंधित जांच प्रतिवेदन टीम ने जिलाधिकारी को सौंपी है. प्रतिवेदन में स्पष्ट तौर पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी बरते जाने का मामला सामने आया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करती डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा

जिलाधिकारी ने कार्रवाई के दिए आदेश
इधर मामला सामने आने पर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मामले में वित्तीय अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने सिविल सर्जन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details