बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर छात्रों में उत्साह - मां सरस्वती की पूजा अर्चना

पुजारी ने कहा कि इस बार बसंत पंचमी 30 जनवरी को मनाई जा रही है. इस दिन बुद्धि और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है.

विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा
विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा

By

Published : Jan 30, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 5:36 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में बसंत पंचमी के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक जगहों पर धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई जा रही है. मां हंस वाहिनी की पूजा अर्चना करने को लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा है.

'शहर में बना है भव्य पूजा पंडाल'
शहर के सरकारी स्कूल समेत कई निजी विद्यालयों और संस्थानों में पूजा पंडाल बनाकर छात्र मां वीणा वादिनी की पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि हमलोग पूजा की तैयारी पिछले एक महीने से कर रहे थे. शनिवार को माता को विदाई दी जाएगी.

पेश है एक रिपोर्ट

'बुद्धि और विद्या के लिए की जाती है मां सरस्वती की पूजा'
इस मौके पर पुजारी ने कहा कि इस बार बसंत पंचमी 30 जनवरी को मनाई जा रही है. इस दिन बुद्धि और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. पुराणों के अनुसार इसी दिन मां सरस्वती की जयंती है, जिस वजह से लोग विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं.

मां सरस्वती की प्रतिमा
Last Updated : Jan 30, 2020, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details