बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को हराने के लिए अस्पताल प्रशासन मुस्तैद, तेजी से हो रहा सैनिटाइजेशन कार्य

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. शहर की साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है.

By

Published : Apr 2, 2020, 10:34 AM IST

अस्पतालों को किया गया सैनिटाइज
अस्पतालों को किया गया सैनिटाइज

सीतामढ़ी:कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सरकारी अस्पतालों और एंबुलेंस की साफ-सफाई की जा रही है. वहीं, सैनिटाइजेशन का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.

एंबुलेंस को किया गया सैनिटाइज

लॉक डाउन का हो रही सख्ती से पालन

वहीं, लॉक डाउन का पालन कराने के लिए लोगों के साथ सख्ती की जा रही है. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों के वार्डों, कार्यालयों और एंबुलेंस को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. डीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग सजग रहें, सतर्क रहें और घर में रहें. बाहर निकलते समय सामाजिक दूरी का पालन करें क्योंकि आप स्वस्थ रहेंगे तभी देश स्वस्थ रहेगा.

अस्पतालों को किया जा रहा सैनिटाइज

बिहार में कोरोना के 24 पॉजिटिव मामले

विश्वव्यापी कोरोना वायरस का संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है. संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस के कुल 24 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य आइसोलेशन में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details