बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करने में जुटी सीतामढ़ी की रुबीना, लोगों को बना रहीं स्वावलंबी

पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने के लिए सीतामढ़ी की रुबीना लोगों को स्वावलंबी बना रही हैं. इसके अलावा रुबीना सुप्पी प्रखंड में स्वच्छता अभियान (Swachata Abhiyan in Suppi Block) भी चला रही हैं. अपने इन्हीं सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें पीएम से प्रशस्ति पत्र भी मिल चुका है. देखें रिपोर्ट..

सीतामढ़ी की रुबीना
सीतामढ़ी की रुबीना

By

Published : Dec 7, 2021, 6:00 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी की रुबीना खातून (Rubina of Sitamarhi) पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना (PM Modi Atma Nirbhar Bharat) साकार करने में जुटी हुईं हैं. रुबीना जिले के सुप्पी प्रखंड के अख्ता गांव में रहती हैं. रुबीना लगातार प्रखंड क्षेत्र में बेरोजगार महिलाओं और पुरुष को स्वावलंबी बनाने का प्रशिक्षण दे रहीं हैं. वहीं, रुबीना प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही हैं.

ये भी पढ़ें-PM मोदी ने भेजा बिहार की इस जीविका दीदी को खत, जमकर की प्रशंसा

आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने को लेकर रुबीना खातून छुट्टी के दिनों में प्रखंड क्षेत्र के पुरुष और महिलाओं को सिलाई और कढ़ाई का मुफ्त में प्रशिक्षण देती हैं. रुबीना का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है, उसे वो साकार करने में जुटी हैं. इसी को लेकर वह महिलाओं और पुरुषों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रहीं हैं.

देखें रिपोर्ट

रुबीना ने कहा कि छुट्टी के दिनों में ही वह प्रशिक्षण देती हैं, बाकी दिनों में प्रखंड क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाती हैं. जागरुकता अभियान के कारण ही अंतिम पायदान पर खड़े लोगों ने अपने घरों में शौचालय बनवा लिया है और बाहर में शौच करना बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: प्रवासी श्रमिकों को दिया जा रहा रोजगार, पेंटिंग से बनाये गए मास्क

रुबीना खातून को उनके सामाजिक कार्यों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिला अधिकारी रंजीत कुमार सिंह से भी प्रशस्ति पत्र मिल चुका है. रुबीना ने प्रधानमंत्री को मास्क पर राखी का निर्माण करके भेजा था, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने रुबीना को पत्र के माध्यम से प्रशस्ति पत्र दिया था.

बता दें कि रुबीना कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान महानगरों से आए श्रमिकों को रोजगार देने का काम कर रहीं थी. उन्होंने मास्क, झोला और फ्रॉक सहित अन्य सामग्री का निर्माण करवाकर उन्हें बाजारों में बेचने का काम कर रहीं थी. इन दिनों भी रुबीना देश के प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने में जुटी हुईं हैं. रुबीना अपने सामाजिक कार्यों को लेकर इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुईं हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details