सीतामढ़ी: डकैतों ने बिहार के सीतामढ़ी में दुस्साहसिक डकैती (Crime in Sitamarhi) की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों में उस घर के सभी लोगों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट (robbery in Sitamarhi) की. पीड़ित परिवार का कहना है कि करीब 20 लाख के गहने और नकदी की लूट हुई है. यह घटना बीती रात डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला गांव में घटी. भागते समय डकैतों ने फायरिंग भी की.
ये भी पढ़ें:'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करने में जुटी सीतामढ़ी की रुबीना, लोगों को बना रहीं स्वावलंबी
बताया जाता है कि सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र (Dumra police station area of Sitamarhi) के 16 गांव निवासी दीपेश मुखिया के घर बीती रात करीब 10 की संख्या में आए डकैतों ने परिजनों को बंधक बना लिया. उसके बाद घर में लूटपाट की. घर के सारे गहने और नकदी डकैत लूट ले गये. दीपेश मुखिया के पुत्र की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी. शादी में मिले आभूषणों को भी डकैतों ने लूट लिया.