बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में दुस्साहसिक डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर 20 लाख के गहने और नगदी की लूटे - ईटीवी भारत न्यूज

सीतामढ़ी में डकैती की एक भीषण घटना घटी है. यहां डकैतों ने परिवार के सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Dec 7, 2021, 2:27 PM IST

सीतामढ़ी: डकैतों ने बिहार के सीतामढ़ी में दुस्साहसिक डकैती (Crime in Sitamarhi) की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों में उस घर के सभी लोगों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट (robbery in Sitamarhi) की. पीड़ित परिवार का कहना है कि करीब 20 लाख के गहने और नकदी की लूट हुई है. यह घटना बीती रात डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला गांव में घटी. भागते समय डकैतों ने फायरिंग भी की.

ये भी पढ़ें:'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करने में जुटी सीतामढ़ी की रुबीना, लोगों को बना रहीं स्वावलंबी

बताया जाता है कि सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र (Dumra police station area of Sitamarhi) के 16 गांव निवासी दीपेश मुखिया के घर बीती रात करीब 10 की संख्या में आए डकैतों ने परिजनों को बंधक बना लिया. उसके बाद घर में लूटपाट की. घर के सारे गहने और नकदी डकैत लूट ले गये. दीपेश मुखिया के पुत्र की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी. शादी में मिले आभूषणों को भी डकैतों ने लूट लिया.

देखें वीडियो

डकैती की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं, एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जांच के लिए डॉग स्क्वायर को भी बुलाया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि छानबीन कर डकैतों की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में धरने पर बैठे अधिवक्ता के साथ मारपीट, प्रिंसिपल के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details