सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बीती रात अपराधियों ने डकैती की घटना (robbery in sitamarh) को अंजाम दिया. घटना भारत नेपाल के सीमा स्थित बलुआहा के सोनबरसा थाना क्षेत्र का है. जहां डकैतों ने गांव के दो घरों में घुसकर लाखों रुपए की डकैती की और फरार हो गए. घटना के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हैं. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-जमुई सीएसपी संचालक से लूटपाट करने वाला मुख्य सरगना को पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार
डकैत लाखों रुपए लेकर फरार:बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात डकैतों ने सोनबरसा थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव में सिकंदर पासवान और श्रीकांत पासवान के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. वही डकैतों ने घर के मालिक को विरोध करने पर जमकर पीटा. जिसके बाद डकैतों ने घर से 6 मोबाइल, 1 लाख 50 हजार रुपए नगद और 3 लाख रुपए के जेवरात को लेकर फरार हो गए.
गुजरात में मजदूरी करता था पीड़ित:स्थानीय लोगों के मुताबिक सिकंदर पासवान के 4 पुत्र गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. तीन दिन पहले ही वे लोग गुजरात से काम कर लौटे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि घटना के बीत जाने के घंटों बाद भी पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुची थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे कन्हौली थाना अध्यक्ष राम विनय प्रसाद को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-दुरंतो एक्सप्रेस में डकैती मामला: हावड़ा GRP में यात्रियों ने दर्ज कराई FIR, ADG बोले- जल्द गिरफ्त में होगे लुटेरे