सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा का क्षेत्र इन दिनों आपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा में है. लगातार बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के बैरगनिया के आबकारी चौक का है. जहां अपराधियों ने बीती रात एक गृह स्वामी को बंधक बनाया, उसकी जमकर पिटाई की और घर में भीषण लूटपाट मचाई.
इसे भी पढ़ें: पटना में लूट का खुलासा, 17 लाख के लिए मां के खिलाफ बेटे ने ही पत्नी के साथ मिलकर रची साजिश
बैरगनिया नगर के आबकारी चौक निवासी पत्रकार नरेश कुमार के चचेरे भाई राकेश प्रसाद के घर में बुधवार रात 12 बजे करीब एक दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधी घुस गए और घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. इसके बाद डकैत आभूषण, नकदी सहित अन्य सामग्री लूट ले गए और जाते-जाते परिजनों की पिटाई भी कर दी. वहीं मामले को लेकर पूछे जाने पर परिजनों ने बताया कि आभूषण सहित 5 लाख की लूट की घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें: मुंगेर में सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये की लूट, बाइक से पीछा कर दिया गया घटना को अंजाम