बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में घर के लोगों को बंधक बनाकर नकदी समेत 5 लाख की लूट - बिहार लेटेस्ट न्यूज

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. सदर एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय ने घटना को लेकर बताया कि छानबीन की जा रही है, जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

raw
raw

By

Published : Feb 3, 2022, 12:07 PM IST

सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा का क्षेत्र इन दिनों आपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा में है. लगातार बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के बैरगनिया के आबकारी चौक का है. जहां अपराधियों ने बीती रात एक गृह स्वामी को बंधक बनाया, उसकी जमकर पिटाई की और घर में भीषण लूटपाट मचाई.


इसे भी पढ़ें: पटना में लूट का खुलासा, 17 लाख के लिए मां के खिलाफ बेटे ने ही पत्नी के साथ मिलकर रची साजिश

बैरगनिया नगर के आबकारी चौक निवासी पत्रकार नरेश कुमार के चचेरे भाई राकेश प्रसाद के घर में बुधवार रात 12 बजे करीब एक दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधी घुस गए और घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. इसके बाद डकैत आभूषण, नकदी सहित अन्य सामग्री लूट ले गए और जाते-जाते परिजनों की पिटाई भी कर दी. वहीं मामले को लेकर पूछे जाने पर परिजनों ने बताया कि आभूषण सहित 5 लाख की लूट की घटना हुई है.

इसे भी पढ़ें: मुंगेर में सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये की लूट, बाइक से पीछा कर दिया गया घटना को अंजाम

अपराधकर्मियों ने राकेश के पड़ोसियों के घर में बाहर से ताला मार दिया था, ताकि कोई बाहर ना निकल सके. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं सदर एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय ने घटना को लेकर बताया कि छानबीन की जा रही है, जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Vaishali Crime: लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, 2 लोडेड पिस्टल बरामद

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण करीगर से लूटे 1 किलो 800 ग्राम सोना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details