सीतामढ़ी:बिहार केसीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद(Crime in Sitamarhi) हैं. भारत नेपाल के सीमा पर इन दिनों लगातार अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा घटना बीती रात एक व्यवसायी के घर में हुई. डकैती से गुस्साए चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यवसायी संघ के आह्वान पर व्यवसायियों ने गुरुवार को बैरगनिया बाजार बंद रखा. नाराज व्यवसायियों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और डकैतों को गिरफ्तार करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में लूट के दौरान व्यापारी को मारी गोली, ग्रामीणों ने 3 लुटेरों को पकड़ा
बाजार बंद के बाद गुस्साए व्यवसायियों ने बैरगनिया पटेल चौक पर दर्जनों की संख्या में व्यापारियों ने धरना दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पीड़ित व्यवसायी राकेश कुमार का कहना है कि जिला प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भारत नेपाल सीमा से सटे घरों में लगातार डकैतों का कहर जारी है इसके बावजूद प्रशासन डकैतों को गिरफ्तार करने में विफल साबित हो रही है.
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय पुलिस बल के साथ बैरगनिया के पटेल चौक पर धरने पर बैठे व्यवसायियों को समझाने पहुंचे. नाराज व्यवसायी मानने को तैयार नहीं थे. सदर एसडीपीओ ने व्यवसायियों से कहा कि, पूर्व में भी हुई अपराधिक घटना में उन्होंने जो आश्वासन दिया था उसे पूरा किया. उसी का नतीजा है कि घटना में शामिल अपराधी सलाखों के पीछे हैं.