बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 घंटे में एक ही गांव के दो घरों में डकैती, जाते-जाते डकैतों ने एक को मारी गोली - ईटीवी भारत न्यूज

सीतामढ़ी जिले (Crime In Sitamarhi) में इन दिनों डकैतों के हौसले काफी बुलंद हैं. यहां कई गांवों से डकैती की घटना लगातार सामने आ रही है. स्थानीय लोग डकैती की बढ़ती घटना का जिम्मेदार पुलिस को मानते हैं और आक्रोशित हैं. पढ़ें पूरी खबर....

एक ही गांव के दो घरों में डकैती
एक ही गांव के दो घरों में डकैती

By

Published : Jan 7, 2022, 2:20 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी से एक बार फिर डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. जहां एक ही गांव में 4 घंटे के अंदर डकैतों ने दो घरों में डकैती की घटना (Robbery In Sitamarhi) को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने जाते-जाते एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल भी कर दिया. जिसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में दुस्साहसिक डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर 20 लाख के गहने और नगदी की लूटे

जिले में डकैती की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार डकैतों द्वारा जिले के विभिन्न गांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला नानपुर थाना क्षेत्र (Nanpur Police Station) के जानीपुर गोपी वार्ड नंबर 5 का है, जहां डकैतों ने दो घरों में डाका डाला और डकैतों की गोली से एक व्यक्ति जख्मी भी हो गए.
ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में डकैतीः घर की महिलाओं को बंधक बनाकर 5 लाख की लूट

बताया जाता है कि डकैतों ने बीती रात 11:00 बजे नानपुर थाना क्षेत्र के जानीपुर खोपी गांव में राम रीजन के घर में डकैती की. उसके बाद सुबह 3:00 बजे उन्हीं डकैतों ने उसी गांव के राज करण मिश्र के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों द्वारा लाखों की संपत्ति दोनों घरों से लूट ली गई. वहीं जाते-जाते डकैतों ने राज करण मिश्र के पड़ोसी राम दिनेश मिश्र को गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए और उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में शिक्षक के घर में लाखों की डकैती, सूचना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही नानपुर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण लगातार जिले में डकैती की घटना घट रही है. अब तो एक ही रात में दो बार डकैती की जा रही है. और पुलिस डकैतों को पकड़ने में नाकाम है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details