बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में शिक्षिका दंपति को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

सीतामढ़ी के बाजपट्टी से (Robbery in Bajpatti Area) डकैती की बड़ी खबर सामने आयी है. जहां शिक्षिका दंपति को बंधक बनाकर घर से लाखों की संपत्ति की डकैती हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

सीतामढ़ी में शिक्षिका से लाखों की डकैती
सीतामढ़ी में शिक्षिका से लाखों की डकैती

By

Published : Dec 15, 2021, 2:52 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में डकैती (Robbery worth lakhs in Sitamarhi) की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में बाजपट्टी थाना इलाके में शिक्षिका और उसके (Teacher And Her husband held Hostage) पति को बंधक बनाकर हथियारबंद अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस और डीएसपी प्रमोद कुमार मामले की जांच में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें-वायु प्रदूषण के मामले में बिहार में दरभंगा पहुंचा दूसरे नंबर पर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 376

बताया जाता है कि इस मामले को पुलिस और परिजन दोनों ही छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ओर से कुछ नहीं बताया जा रहा है. परिजनों ने कहा कि हमें मामला दर्ज नहीं करना है. वहीं, पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम से मामले की जांच कराने का हवाला दे रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1:30 बजे के आसपास शिक्षिका दंपति को बंधक बनाकर डकैती की घटना का अंजाम दिया गया. हथियारबंद अपराधियों ने शिक्षिका से जेवरात उतरवा लिये. घर में रखें करीब 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए हैं. बता दें कि, शिक्षिका के 2 पुत्र हैं. एक पुत्र नेवी में तो दूसरा बड़ा व्यवसायी है. दोनों ही बाहर रहते हैं.

ये भी पढ़ें-राजश्री ने तेजस्वी के साथ की गो माता की सेवा, RJD विधायक ने BJP पर कसा तंज

वहीं, डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि, डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया जा रहा है. उसके बाद ही घटना के संबंध में कुछ बताया जा सकता है. दरअसल, सीतामढ़ी में डीआईजी आने वाले हैं. जिसको लेकर सभी थाना के पुलिस और वरीय अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे हैं. इसकी वजह से डॉग स्क्वायड की टीम के आने में समय भी लग सकता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details