बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में पैक्स अध्यक्ष के घर डकैती, परिवार को बंधक बनाकर 8 लाख की लूट

भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों (Loot In Border Areas Of Indio Nepal) में इन दिनों डकैतों का कहर लगातार जारी है. घटना को अंजाम देने वाले लोग वारदात को अंजाम देकर नेपाल चले जाते हैं. जिस कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाती है. एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्र से लूट की बड़ी घटना सामने आई है.

सीतामढ़ी में पैक्स अध्यक्ष के घर डकैती
सीतामढ़ी में पैक्स अध्यक्ष के घर डकैती

By

Published : Dec 4, 2021, 1:07 PM IST

सीतामढ़ीःभारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में लूट (Loot In Sitamarhi) की घटना बदस्तूर जारी है. ताजा मामला जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र का है. जहां डकैतों ने एक पैक्स अध्यक्ष के घर में लूट की बड़ी घटना (Robbery in Pacs President House) को अंजाम दिया है. इस दौरान डकैतों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर तकरीबन आठ लाख के सामान और नगद लूट लिए. पुलिस मामले जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में घरवालों को बंधक बनाकर लाखों की लूट, बमबारी कर फैलाई दहशत

डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 8 बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. गृह स्वामी पैक्स अध्यक्ष बिरंजन महतो के पुत्र सुशील कुमार ने बताया कि सभी लोग पहले मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया. उसके बाद घर में रखें करीब 5 लाख के जेवरात और 2 लाख 50 हजार रुपये नगद समेत करीब आठ लाख की सामान लूटकर फरार हो गए.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर कुछ ग्रामीणों ने डकैतों को घेरना चाहा. लेकिन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके डर से सभी भाग खड़े हुए. इसी बीच गांव के एक युवक और एक डकैत में हाथापाई भी हुई. लेकिन डकैत युवक को पैर में गोली मारकर फरार हो गया. जख्मी युवक की पहचान ब्रह्मदेव महतो के पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है. जिसका इलाज सीतामढ़ी के निजी क्लीनिक में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-सरकारी कार्यालय में ENTRY के लिए कोरोना वैक्सीन का डबल डोज है जरूरी, नहीं तो NO एंट्री

स्थानीय लोगों का कहना है कि डकैत 20 से 25 की संख्या में थे, जिनको रोकना असंभव था. घटना की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एस्क्वायड डॉग भी मंगाया गया है. स्क्वायड डॉग घटनास्थल से नेपाल सीमा तक जा कर रुक गए. जिससे यह प्रतीत होता है कि घटना को अंजाम देने वाले लोग नेपाल की ओर फरार हो गए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details