सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉक डाउन है. लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर निगरानी रख रही है.वहीं, जगह-जगह नाकेबंदी कर जांच पड़ताल भी कर रही है. बावजूद इसके जिले में लगातार चोरों का लोगों के बीच खौफ है.
सुप्पी थाना क्षेत्र के नरहा गांव निवासी शोभा कांत झा के घर में बीती रात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर 8 लाख के गहने सहित अन्य सामान अपने साथ ले गए. जानकारी के मुताबिक घटना के दिन गृहस्वामी अपने घर पर नहीं थे. घर का देखरेख उनका केयर टेकर कर रहा था. केयर टेकर जब आंधी और बारिश होने के केयर घर में छत पर सफाई करने पहुंचा, इस दौरान के आंगन में ताला टूटा हुआ फेका पाया है. सभी रूम खुले हुए थे और रूम के ताले टूटे हुए थे. केयर टेकर ने इसकी सूचना गृह स्वामी को दी.