सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ीSitamarhi) जिले में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार की रात नानपुर थाना क्षेत्र के भाउर गांव स्थित किराना दुकान में सामान लेने के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर बोखड़ा पुलिस पिकेट से पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें-दीपावली पर फूलों का दाम छू रहा आसमान, 600 रुपये में बिक रही 20 पीस की लड़ी
घटना के संबंध में पीड़ित किराना व्यवसायी शिव कुमार ने जानकारी दी. व्यवसायी ने बताया कि वह बीते पांच वर्षों से भाउर आरा मिल परिसर स्थित राम अनुराग प्रसाद के मार्केट में हॉलसेल (किराना) दुकान कर रहे हैं. रात आठ बजे उनकी दुकान पर एक काले रंग की बाइक पर सवार होकर तीन लोग आये. खरीदारी के लिए मेरी दुकान के सामने खड़े हो गये. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया.