सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बदमाशों ने लूट की वारदात (Loot In Sitamarhi) को अंजाम दिया. महज 12 घंटों के अंदर लूट की दूसरी बड़ी वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है. लुटेरों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 85 हजार रुपए लूट लिए.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, 4 लाख रुपये लूटकर फरार
सीएसपी संचालक से 85 हजार की लूट
जिले के सीतामढ़ी-शिवहर एनएच-104 पर पुनौरा ओपी क्षेत्र के पमरा चौक के पास शनिवार को तीन अपराधियों ने दुकान में घुसकर ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के संचालक पमरा टोला निवासी राजू कुमार उर्फ शंकर से पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
हथियार के बल पर लूट की वारदात
राजू ने बताया कि करीब 11 बजे घर से 85 हजार रुपये लेकर दुकान पर पहुंचा था. इसी दौरान तीन अपराधियों ने दुकान पर आकर मोबाइल रिचार्ज करने को कहा. इसी दौरान तीनों अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया. जब मैंने लूट का विरोध किया तो वो पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी देने लगे. लुटेरे रुपयों से भरा बैग लेकर बेरबास गांव की ओर भाग निकले. इस दौरान कई लोगों ने बाइक से उनका पीछा भी किया, लेकिन अपराधी भागने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट
सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यशैली
बता दें कि सीतामढ़ी जिले में लूट की वारदात कोई नई नहीं है. इससे पहले जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह साइकिल दुकान के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर चार लाख रुपये लूट लिए थे. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, सहियारा थाना क्षेत्र में भी बाइक सवार अपराधियों ने किराना व्यवसायी से 3 लाख 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे.