बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में सरकारी कर्मचारी के घर डकैती, 20 लाख के जेवर और नकद ले गए अपराधी

सीतामढ़ी में भारत-नेपाल की सीमा से लेकर जिले के विभिन्न हिस्सों में डकैती, चोरी और लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर सीतामढ़ी से डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. पढ़ें पूरी खबर..

सरकारी कर्मी के घर में 20 लाख की चोरी
सरकारी कर्मी के घर में 20 लाख की चोरी

By

Published : Feb 12, 2022, 12:28 PM IST

सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी से एक बार फिर डकैती की बड़ी घटना सामने आई है.जहां एक सरकारी कर्मचारी के घर (Robbery At house In Sitamarhi) से 20 लाख के जेवर और नकद चोरी कर लिए गए. घटना मेसौल थाना क्षेत्र (Mesoul Police Station) के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में घर के लोगों को बंधक बनाकर नकदी समेत 5 लाख की लूट

जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बीती रात मेसौल थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के करीब एक सरकारी कर्मचारी प्रकाश झा के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने अलमारी में रखे करीब 20 लाख के आभूषण सहित नकदी भी लूट ली. जिस कमरे में चोरी हुई, उसी कमरे में घर के लोग सोए हुए थे. लेकिन चोरी की भनक उन्हें नहीं लगी. सुबह जब लोग उठे तो घर का अलमीरा खुला देखा और उसमें रखे जेवरात और नकद गायब थे.

ये भी पढ़ेंः4 घंटे में एक ही गांव के दो घरों में डकैती, जाते-जाते डकैतों ने एक को मारी गोली

बताया जाता है कि बीते दिनों ही प्रकाश झा की पुत्री की शादी हुई थी और वह चार दिन पहले ही अपने मायके आई थी, जिसका आभूषण अलमारी में रखा था. गृहस्वामी द्वारा नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को इसकी सूचना दी गई. जिनके निर्देश पर मेहसौल ओपी के दारोगा सुमन कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. दारोगा सुमन कुमार ने कहा कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details