बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में डकैतीः घर की महिलाओं को बंधक बनाकर 5 लाख की लूट - 5 लाख की लूट

सीतामढ़ी में डकैती (Crime In Sitamarhi) की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. जहां घर में घुसकर डकैतों ने 50 हजार नगद और लाखों को जेवरात लूट लिए. पढ़ें पूरी खबर....

ि

By

Published : Dec 28, 2021, 2:50 PM IST

सीतामढ़ी:अपराधियों ने जिले में एक बार फिर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बथनाहा थाना क्षेत्र (Bathnaha Police Station) के मझौलिया गांव के एक घर (Robbery At Home In Sitamarhi) में करीब आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डकैती की. इस दौरान डकैतों ने नकदी और जेवरात समेत पांच लाख की संपत्ति लूट ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में दुस्साहसिक डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर 20 लाख के गहने और नगदी की लूटे

जानकारी के मुताबिक रात करीब 12:00 बजे घटना के समय घर पर गृह स्वामी सत्येंद्र मिश्र की पत्नी, बहू और नतिनी ही मौजूद थीं. जहां डकैतों ने सभी महिलाओं को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की. डकैत 50 हजार नकदी और जेवरात समेत पांच लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए.

बताया जाता है कि गृह स्वामी सत्येंद्र मिश्र उस समय अपनी बड़ी नतनी को देखने के लिए अस्पताल गए थे. उनका बेटा बाहर रहता है. घटना के संबंध में गृह स्वामी सत्येंद्र मिश्र की पत्नी ने बताया कि डकैतों ने पहले मेन गेट को खुलवाने की कोशिश की. जब अंदर से घर नहीं खुला डकैतों ने तो मेन गेट का दरवाजा तोड़ दिया. फिर अंदर का गेट खुलवाने की कोशिश की गई. नहीं खुलने पर डकैतों ने जबरदस्ती उस गेट को भी तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- पटना में 8 लाख रिश्वत लेते एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गिरफ्तार, सुबह-सुबह निगरानी ने दबोचा

इसके बाद बहू और नतिनी को पिस्टल, चाकू सटा कर जेवरात के बारे में पूछा. नहीं बताने पर सत्येंद्र मिश्र की पत्नी के साथ डकैतों ने मारपीट भी की. इसके बाद घर में रखे दोनों गोदरेज से सारे जेवरात और 50 हजार रुपये निकाल लिए. डकैतों ने तीनों महिलाओं के पहने हुए जेवरात भी उतरवा लिए. पीडितों ने बताया कि करीब 1 घंटे तक डकैतों ने लूटपाट मचाई.

डकैतों के भागने के बाद घर की महिलाओं ने शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण जुटने लगे और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. आरोप है कि पुलिस की गश्ती टीम सिर्फ खानापूर्ति कर चली गई. इसके बाद फिर सुबह शिकायत पर पुलिस टीम पहुंची और घटना की छानबीन की. वहीं, शक के आधार पर एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर आने वाले हैं. डॉग स्क्वायड को भी बुलाने की बात चल रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details