सीतामढ़ी:अपराधियों ने जिले में एक बार फिर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बथनाहा थाना क्षेत्र (Bathnaha Police Station) के मझौलिया गांव के एक घर (Robbery At Home In Sitamarhi) में करीब आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डकैती की. इस दौरान डकैतों ने नकदी और जेवरात समेत पांच लाख की संपत्ति लूट ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में दुस्साहसिक डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर 20 लाख के गहने और नगदी की लूटे
जानकारी के मुताबिक रात करीब 12:00 बजे घटना के समय घर पर गृह स्वामी सत्येंद्र मिश्र की पत्नी, बहू और नतिनी ही मौजूद थीं. जहां डकैतों ने सभी महिलाओं को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की. डकैत 50 हजार नकदी और जेवरात समेत पांच लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए.
बताया जाता है कि गृह स्वामी सत्येंद्र मिश्र उस समय अपनी बड़ी नतनी को देखने के लिए अस्पताल गए थे. उनका बेटा बाहर रहता है. घटना के संबंध में गृह स्वामी सत्येंद्र मिश्र की पत्नी ने बताया कि डकैतों ने पहले मेन गेट को खुलवाने की कोशिश की. जब अंदर से घर नहीं खुला डकैतों ने तो मेन गेट का दरवाजा तोड़ दिया. फिर अंदर का गेट खुलवाने की कोशिश की गई. नहीं खुलने पर डकैतों ने जबरदस्ती उस गेट को भी तोड़ दिया.