बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में फौजी के घर डाका, पत्नी और बहू को गन प्वाइंट पर रखकर 3 घंटे तक करते रहे लूटपाट - कांटा चौक निवासी फौजी जितेंद्र ठाकुर

बिहार के सीतामढ़ी (Robbery At Fauji House In Sitamarhi) के नगर थाना क्षेत्र में एक फौजी के घर डकैत घुस आए और परिवार वालों को गन प्वाइंट पर रखकर 5 लाख के जेवरात सहित 1 लाख नकद लूट लिए. घटना कांटा चौक की है. पढ़ें पूरी खबर..

Robbery at fauji house in Sitamarhi
Robbery at fauji house in Sitamarhi

By

Published : Jan 13, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 12:57 PM IST

सीतामढ़ी: जिले (Sitamarhi Crime News) में डकैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. डकैतों के द्वारा लगातार जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में एक के बाद एक डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. बीती रात डकैतों ने नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक (Robbery at Kanta Chowk Sitamarhi ) पर एक फौजी के घर में डाका डाला. फौजी की पत्नी और बहू को गन पॉइंट पर रखकर घटना को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें- गया में लूट और अपहरण को अंजाम देने वाले 4 शातिर यूपी से गिरफ्तार, ज्वेलरी भी बरामद

बुधवार की रात डकैत नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक निवासी फौजी जितेंद्र ठाकुर ( Robbery at fauji Jitendra Thakur house in Sitamarhi ) के घर में घुस आए. अपराधियों ने सबसे पहले फौजी जितेंद्र ठाकुर की पत्नी और उनकी बहू को गन पॉइंट पर ले लिया. उसके बाद लगभग लगभग तीन घंटे तक हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया गया. डकैतों ने पांच लाख के जेवरात सहित एक लाख नकद लूट लिए. बता दें कि फौजी जितेंद्र ठाकुर पोस्टिंग फिलहाल कोलकाता में है.

यह भी पढ़ें- गया : बंद घर से ज्वेलरी समेत 10 लाख से ज्यादा की चोरी, छठ मनाने गांव गया था परिवार

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस और एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि, मामले की छानबीन की जा रही है. स्क्वायर टीम को भी बुलाया जाएगा. सभी अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का पुलिस दावा कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 13, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details