सीतामढ़ी: जिले (Sitamarhi Crime News) में डकैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. डकैतों के द्वारा लगातार जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में एक के बाद एक डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. बीती रात डकैतों ने नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक (Robbery at Kanta Chowk Sitamarhi ) पर एक फौजी के घर में डाका डाला. फौजी की पत्नी और बहू को गन पॉइंट पर रखकर घटना को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें- गया में लूट और अपहरण को अंजाम देने वाले 4 शातिर यूपी से गिरफ्तार, ज्वेलरी भी बरामद
बुधवार की रात डकैत नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक निवासी फौजी जितेंद्र ठाकुर ( Robbery at fauji Jitendra Thakur house in Sitamarhi ) के घर में घुस आए. अपराधियों ने सबसे पहले फौजी जितेंद्र ठाकुर की पत्नी और उनकी बहू को गन पॉइंट पर ले लिया. उसके बाद लगभग लगभग तीन घंटे तक हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया गया. डकैतों ने पांच लाख के जेवरात सहित एक लाख नकद लूट लिए. बता दें कि फौजी जितेंद्र ठाकुर पोस्टिंग फिलहाल कोलकाता में है.