बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में चिमनी व्यवसायी के घर भीषण डकैती, 17 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार - ETV Bharat News

भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में डकैती की घटना बढ़ गई है. सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक व्यवसायी के घर 17 लाख रुपये की लूटपाट (Robbery worth Rs 17 lakh in Sitamarhi) की है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है.

सीतामढ़ी में व्यवसायी के घर डकैती
सीतामढ़ी में व्यवसायी के घर डकैती

By

Published : Oct 1, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 10:34 AM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में शुक्रवार की रात करीब दो दर्जन अपराधियों ने व्यवसायी घर डकैती की घटना (Robbery at businessman house in Sitamarhi) को अंजाम दिया है. हथियार के बल पर अपराधियों ने करीब 17 लाख रुपये का डाका डाला है. यह घटना भारत नेपाल की सीमा के कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली वार्ड नंबर चार की है. यहां एक चिमनी व्यवसाई के यहां भीषण डकैती की गई है. पीड़ित व्यवसायी के रूप में कन्हौली वार्ड नंबर चार के निवासी मनोज कुमार मंडल की पहचान की गई है. चश्मदीदों के मुताबिक दहशत फैलाने के लिए लुटेरों ने बमबाजी भी की है.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी : पुलिस की वर्दी में आए, फिर डकैती कर 10 लाख लेकर हुए चंपत

सीतामढ़ी में व्यवसायी के घर डकैती

डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए की बमबाजीः कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली वार्ड नंबर 4 निवासी चिमनी व्यवसाई मनोज कुमार मंडल के यहां बीती रात करीब दो दर्जन की संख्या में आए डकैतों ने मनोज के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक की कनपटी पर पिस्टल रख करीब 17 लाख रुये की लूट की घटना को अंजाम दिया. पूर्व में भी कन्हौली में डकैती की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. पीड़ित व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जाते-जाते डकैतों ने बमबाजी भी की. पुलिस भी उस वक्त तक पहुंच गई थी. डकैतों ने पुलिस वाहन के सामने बमबाजी की. इसके बाद भाग गए. उस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए थे. अगर पुलिस ने थोड़ी सी तत्परता दिखाई होती तो कुछ अपराधी पकड़े जाते

"मैं बाहर निकला था, उस समय रात के 12.30 बजे थे. उस समय कुछ आवाज आई तो मैंने पूछा कौन है. तबतक बदमाश मेरे सामने आ गए और कनपटी पर पिस्तौल सटा दिया. फिर सभी डकैत अंदर घुस गए. उनलोगों ने पूछ कि सीसीटीवी वाला मशीन किधर है, मैंने कहा पता नहीं. फिर सभी लूटपाट करने लगे"-रामस्वरूप मंडल, पीड़ित

गांव में चार बार हो चुकी है डकैतीः भारत नेपाल की सीमाई क्षेत्र में पहले से कच्छा बनियान गिरोह के डकैतों का आतंक रहा है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार देर रात ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. वहीं घटना को लेकर स्थानीय मुखिया रामनरेश मंडल ने कहा कि लगातार डकैती की घटना घट रही है, लेकिन पुलिस डकैतों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. कन्हौली में चार बार डकैती हो चुकी है. वहीं पुलिस अभी तक किसी भी घटना का उद्भेदन भी नहीं कर सकी है. मामले को लेकर एसडीपीओ सदर से बात करने की कोशिश की गई एसडीओ सदर ने मोबाइल नहीं उठाया.

"रात में 20-25 अपराधी आये थे और एक आदमी के घर सबकुछ लूट लिया. नीतीश कुमार के राज में सिर्फ अपराध हो रहा है. हमारे गांव कन्हौली में अबतक चार डकैती हो चुकी है, लेकिन पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सोई हुई है. कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई है"- राम नरेश मंडल, मुखिया


Last Updated : Oct 1, 2022, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details