सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में शुक्रवार की रात करीब दो दर्जन अपराधियों ने व्यवसायी घर डकैती की घटना (Robbery at businessman house in Sitamarhi) को अंजाम दिया है. हथियार के बल पर अपराधियों ने करीब 17 लाख रुपये का डाका डाला है. यह घटना भारत नेपाल की सीमा के कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली वार्ड नंबर चार की है. यहां एक चिमनी व्यवसाई के यहां भीषण डकैती की गई है. पीड़ित व्यवसायी के रूप में कन्हौली वार्ड नंबर चार के निवासी मनोज कुमार मंडल की पहचान की गई है. चश्मदीदों के मुताबिक दहशत फैलाने के लिए लुटेरों ने बमबाजी भी की है.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी : पुलिस की वर्दी में आए, फिर डकैती कर 10 लाख लेकर हुए चंपत
डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए की बमबाजीः कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली वार्ड नंबर 4 निवासी चिमनी व्यवसाई मनोज कुमार मंडल के यहां बीती रात करीब दो दर्जन की संख्या में आए डकैतों ने मनोज के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक की कनपटी पर पिस्टल रख करीब 17 लाख रुये की लूट की घटना को अंजाम दिया. पूर्व में भी कन्हौली में डकैती की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. पीड़ित व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जाते-जाते डकैतों ने बमबाजी भी की. पुलिस भी उस वक्त तक पहुंच गई थी. डकैतों ने पुलिस वाहन के सामने बमबाजी की. इसके बाद भाग गए. उस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए थे. अगर पुलिस ने थोड़ी सी तत्परता दिखाई होती तो कुछ अपराधी पकड़े जाते