सीतामढ़ी: जिले के सौली रुपौली पंचायत के सिरसिया गांव के लोगों में शिवहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमा देवी के लिए आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि सांसद के वादे करने के 6 महीने बाद भी गांव में सड़कें और पुलिया नहीं बन सकी हैं. जिसके कारण उनको परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
'सांसद ने वादे पर नहीं किया अमल'
सिरसिया गांव के लोग कहते हैं कि सांसद ने लोकसभा चुनाव के दौरान वोट हासिल करने के लिए उनसे वादा किया था कि अगर वह जीत जाती हैं तो उनके टोले में पुलिया और सड़कें बना दी जाएंगी. ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद ने आज तक उस वादे पर अमल नहीं किया. जिस वजह से करीब 200 परिवार की आबादी वाले इस गांव में लोग 8 महीने से जलजमाव की समस्या का सामना कर रहे हैं.
जलजमाव के कारण समस्या झेल रहे सिरसिया गांव के लोग 2002 में आई बाढ़ से ध्वस्त हुई थी पुलिया
ग्रामीणों का कहना है कि 2002 में आई भीषण बाढ़ के कारण गांव की मुख्य सड़कें और पुलिया ध्वस्त हो गई थी. जिसके बाद सांसद और विधायक ने इन समस्याओं पर विचार नहीं किया. ग्रामीणों ने बताया कि अगर गांव में किसी की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो जाती है तो उसे खाट पर लादकर अस्पताल ले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता. वहीं, बाढ़ के पानी में अबतक कई बच्चों के डूबने से मौत हो गई है.
लोकसभा चुनाव में वोट का किया बहिष्कार
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नेताओं से नाराज उन लोगों ने विगत लोकसभा चुनाव में वोट के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद सांसद रमा देवी ने अपने प्रतिनिधियों को गांव में भेजकर उन्हें आश्वासन दिलाया कि वह वोट का बहिष्कार ना करें. साथ ही, यह बात कही गई थी कि सांसद रमा देवी के जीतने के बाद 3 महीने के अंदर उनकी समस्याओं को दूर कर देंगी. लेकिन, हालत जस की तस बनी है.
लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमा देवी के लिए लोगों में है आक्रोश वादा पूरा करने का दिया भरोसा
गौरतलब है कि लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमा देवी गांव में भाजपा कार्यकर्ता के घर चौपाल लगाने पहुंची थी. इसपर ग्रामीणों ने कहा कि 100 मीटर की दूरी पर उनके गांव आकर उनकी समस्याओं को देखना उन्होंने उचित नहीं समझा. ऐसे में लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं, ईटीवी भारत के सवाल करने पर सांसद रमा देवी ने कहा कि जब उन्होंने काम करने की बात कही है तो वो काम करेंगी. साथ ही, ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं, उसके बारे में सरकार को अवगत करा दिया गया है.