बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बस स्टैंड में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

एसएन मिश्रा ने चालकों से कहा कि सड़क दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में या निजी क्लिनिक में भर्ती कराना आपकी जिम्मेदारी है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jan 25, 2021, 7:32 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में बिहार राज्य पथ निगम के बस स्टैंड में सड़क सुरक्षा को लेकर यान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने शिविर का उद्घाटन किया. बस चालकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. मौके पर सैकड़ों की संख्या में बस चालक मौजूद रहे.

सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े डरावने
यान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने चालकों को संबोधित करते हुए कहा अभी तक जो सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े आए हैं वे बेहद डरावने हैं. उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और सावधानी बरतें. साथ ही उन्होंने बस चालकों को परिवहन विभाग के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा. यान निरीक्षक ने चालकों से कहा कि आप जब बस चलाते हैं तब आपके साथ सवारियों की जिम्मेदारी भी आप पर होती है.

घायल को अस्पताल पहुंचाना जिम्मेदारी
एसएन मिश्रा ने चालकों से कहा कि सड़क दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में या निजी क्लिनिक में भर्ती कराना आपकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की तरफ से एक महीने तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
बता दें कि पहले 1 सप्ताह तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाता था. इसे बढ़ाकर अब 1 महीने कर दिया गया है. इसके तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम घूम कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details