सीतामढ़ी: नेपाल में भारी बारिश की वजह से उत्तर बिहार की तमाम नदियां उफान पर हैं. जिले में बागमती और लक्ष्मना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं बाढ़ के कारण परिहार प्रखंड से जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया है. स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर जिला मुख्यालय आवागमन कर रहे हैं. जबकि परिहार को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर पानी का बहाव तेज होता जा रहा है.
जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई प्राथमिक विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं परिहार प्रखंड के कई गांव में भी बाढ़ का पानी फैल गया है. बाढ़ से बचने के लिए स्थानीय लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से लोगों के लिए परिहार प्रखंड में एक रसोईघर भी खोला गया है.