बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद: सीतामढ़ी में महागठबंधन के नेताओं ने मुख्य सड़कों को किया जाम, दुकानों भी करवायी बंद - bharat band

सीतामढ़ी में भी बिहार बंद का असर देखने को मिल रहा है. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मौके पर महागठबंधन के नेताओं ने शहर में जाने वाली मुख्य सड़कों को टायर जलाकर जाम कर दिया.

बिहार बंद
बिहार बंद

By

Published : Mar 26, 2021, 1:45 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार बंद का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने शहर के मेहसौल चौक की सड़क को जाम कर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मौके पर महागठबंधन के नेताओं ने शहर में जाने वाली मुख्य सड़कों को टायर जलाकर जाम कर दिया और केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिले में बंद का मिलाजुला असर देखा गया.

ये भी पढ़ें:हाजीपुर में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, गांधी सेतु पर आवागमन बाधित

पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो किसानों के विरोध में तीन काला कानून लाया गया है. उसे जब तक सरकार वापस नहीं लेगी. तब तक राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता और नेता आंदोलन करते रहेंगे. वहीं, राजद नेता हरिओम शरण ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

राष्ट्रीय जनता दल के युवा प्रदेश महासचिव मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने कहा कि सरकार विपक्ष के लोगों का भी दमन कर रही है. सरकार के द्वारा विपक्षी विधायकों को सदन में पीटा जा रहा है. कहा कि जल्द उन्होंने कहा कि इसका हिसाब जनता लेगी. बिहार सरकार ने विरोधियों पर कार्रवाई को लेकर विधानसभा में पुलिस बिल पास करवाया है

.

ABOUT THE AUTHOR

...view details