बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आचार संहिता को भूल RLSP सांसद रामकुमार शर्मा ने कर दी एंबुलेंस योजना की शुरुआत, FIR दर्ज - आचार संहिता का उल्लंघन

सीतामढ़ी में रालोसपा सांसद रामकुमार शर्मा ने अपने विकास कार्यो में एक और उपलब्धि जोड़ने को लेकर आदर्श आचार संहिता तक का उल्लंघन कर दिया.

राम कुमार शर्मा

By

Published : Mar 11, 2019, 8:17 PM IST

सीतामढ़ी: चुनावों की घोषणा होते ही नेताजी को जनता की फिक्र सताने लगती है. इस बात को सिद्ध कर दिखाया सीतामढ़ी सांसद रामकुमार शर्मा ने. इन्होंने आचार संहिता को ताक पर रखते हुए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत कर दी. उनकी इस हरकत ने चुनाव आयोग के सारे नियम और निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी.

सीतामढ़ी में रालोसपा सांसद रामकुमार शर्मा ने अपने विकास कार्यो में एक और उपलब्धि जोड़ने को लेकर आदर्श आचार संहिता तक का उल्लंघन कर दिया. रविवार शाम 5 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता शुरू होने के साथ ही पूरे देश भर मे आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई थी. लेकिन एमपी साहेब ने सीओसी के सारे नियमों को ताक पर रख दिया.

फीता काटते सांसद रामकुमार शर्मा

जल्दी जल्दी में की सेवा की शरुआत
वैसे सीओसी (कोड ऑफ कंडक्ट) से सभी राजनीतिक दल और नेता वाकिफ हैं. लेकिन बावजूद इसके सीतामढ़ी के सांसद ने आनन-फानन में एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ कर दिया. सांसद रामकुमार शर्मा को शायद ऐसा लगा कि जनता उनके किये कार्यों को कम कर के नआंकने लगे. इसलिए उन्होंने सीतामढ़ी के डुमरा रोड स्थित आईबी में ही एंबुलेंस को बुलाकर सेवा का शुभारंभ कर दिया.

फंसवाओगे क्या...
वहीं, मौके पर मौजूद मीडिया ने जब सवाल किया, तो कैमरे पर हाथ रखकर कवरेज से मना भी करने लगे. इस मामले मेंडॉ. रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि उनके खिलाफएफआईआर दर्ज की जा चुकी है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details