बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के पूर्व MLA ने सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया पालन, विपक्ष ने कसा तंज

आरजेडी नेता ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देकर तेजस्वी यादव को गोपालगंज जाने से रोक रही है. वहीं, दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के लोग ही गाइडलाइन फॉलो नहीं कर रहे हैं.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : May 31, 2020, 1:25 PM IST

सीतामढ़ीःकोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सरकार लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने और घरों में रहने की अपील कर रही है. लेकिन सत्ताधारी दल के पूर्व विधायक ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर विपक्ष सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद सुप्पी प्रखंड के रामपुर में हुए अग्निकांड के पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने पहुंचे. इस दौरान न तो पूर्व विधायक और न ही पीड़ित परिवार ने मास्क लगाया था. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी किसी को कोई ख्याल नही रहा.

देखें रिपोर्ट

सत्ताधारी दल के लोग नहीं कर रहे गाइडलाइन फॉलो
आरजेडी के वरीय नेता और वक्फ बोर्ड के सचिव मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देकर तेजस्वी यादव को गोपालगंज जाने से रोक रही है. साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज करवाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के लोग ही गाइडलाइन फॉलो नहीं कर रहे हैं.

कार्रवाई की मांग
बता दें कि सुप्पी प्रखंड के रामपुर में शुक्रवार को 25 घर जलकर राख हो गए थे. आरजेडी नेता मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details