सीतामढ़ी: राजद के पूर्व सांसदअर्जुन राय (Arjun Rai) ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें पूर्व सांसद ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिले को बाढ़ और सुखाड़ से बचाने को लेकर पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) का निर्माण करवाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी को बाढ़ग्रस्त जिला घोषित किया जाए नहीं तो आरजेडी आंदोलन करेगा.
यह भी पढ़ें-बाढ़ राहत राशि नहीं मिलने से पीड़ितों में नाराजगी, प्रशासन पर उदासीनता का आरोप
पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि उनके संसदीय कार्यकाल में जिले को बाढ़ और सुखाड़ मुक्त कराने को लेकर 500 करोड़ का पायलट प्रोजेक्ट निर्माण के लिए टेंडर किया गया था लेकिन वर्तमान प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण अभी तक पायलट प्रोजेक्ट का निर्माण नहीं हो सका है.
राज्य सरकार की उदासीनता के कारण पायलट प्रोजेक्ट का निर्माण नहीं हो सका है जिसके कारण जिला आज भी बाढ़ और सुखाड़ का दंश झेल रहा है. गरीबों का घर पानी में डूब गया है सरकार उनका घर बनाने की दिशा में प्रयास करे और राशि उपलब्ध कराए -अर्जुन राय, पूर्व सांसद