सीतामढ़ी:बदलते वक्त के साथ डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल ने लोगों का काम आसान कर दिया है. स्कूलों में भी डिजिटल मीडिया के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है. अब पूजा-पाठ में भी इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है. जिले के मधकौल गांव के 80 से अधिक ब्राह्मण परिवार पूजा पाठ, कर्मकांड, शादी विवाह, अनुष्ठान और कर्मकांड मोबाइल के माध्यम से करा रहे हैं.
आश्विन मास कृष्ण पक्ष में प्रतिपदा से लेकर अमावस्या तक पितृ तर्पण की परंपरा है. इस माह में यजमान अपने मृत माता पिता और पूर्वजों को जल अर्ध दान करते हैं. पितृपक्ष में गया जी का काफी महत्व है. जो पिंडदान और तर्पण करने गयाजी नहीं जा सकते उनके लिये मोबाइल और इंटरनेट काफी मददगार साबित हो रहा है.