बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: शहीद सुशील के परिजनों को रीगा शुगर मिल ने की आर्थिक मदद की घोषणा - सीतामढ़ी न्यूज

कश्मीर में शहीद हुए सीतामढ़ी के सुशील सिंह के परिवार की आर्थिक तंग को दूर करने के लिए जिले में लोगों ने हाथ आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है.

शहीद सुशील
शहीद सुशील

By

Published : Mar 3, 2020, 4:51 PM IST

सीतामढ़ी: 27 फरवरी को कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए सीतामढ़ी के डुमरी कला के लाल सुशील कुमार सिंह के परिवार के लिए लोगों ने हाथ आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिजनों की मदद के लिए रीगा शुगर मिल प्रबंधन ने लाख रुपये की मदद करने की घोषणा की है.

शुगर मिल के प्रबंधक ने दी जानकारी
शुगर मिल के महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि रीगा शुगर मिल के संचालक ओमप्रकाश धानुका ने शहीद के आश्रितों को एक लाख रुपया देने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सुशील देश की सेवा में अपनी जान की कुर्बानी दी है. उनके परिजनों पर दुख की घड़ी में पूरा सीतामढ़ी उनके साथ है. प्रबंधक ने कहा कि शहीद सुशील के परिजनों को चेक के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाएगा.

सीतामढ़ी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शुगर मिल ने दिया परिवार को सहायता
बता दें कि 27 फरवरी को श्रीनगर के अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेते जिले के डुमरी कला गांव निवासी सुशील कुमार सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए थे. 29 फरवरी को उनका शव उनके पैतृक गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया. शहीद सुशील की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे. शहीद सुशील अपने परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था. उसी के सहारे परिवार का भरण पोषण होता था. लेकिन अब सुशील के नहीं रहने से परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. जिसे देखते हुए रीगा शुगर मिल प्रबंधन ने शहीद सुशील के आश्रितों को एक लाख रुपया देने की घोषणा की है.

शहीद स्मारक का किया घोषणा
इसके अलावा 29 फरवरी को ग्रामीणों ने गांव में शहीद सुशील कुमार सिंह का भव्य स्मारक बनाने की मांग की थी. उस मांग को स्वीकार करते हुए एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने निजी कोष से भव्य स्मारक बनाने का आश्वासन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details