सीतामढ़ी: बेलसंड अनुमंडल स्थित प्रखंड कार्यालय में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. इस समीक्षात्मक बैठक में परसौनी और बेलसंड प्रखंड के सरकारी कर्मचारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:-आपातकाल वाले बयान पर सियासत, BJP ने कहा- देश की जनता से राहुल गांधी मांगें माफी
बैठक में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर गहन समीक्षा की गई. साथ ही पंचायत चुनाव को सफल, निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कर्मियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए गए. इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों प्रखंड के सरकारी कर्मी समीक्षा बैठक में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:-'इमरजेंसी गलत था' ये माना तो अन्य चीजों के बारे में भी सोचें राहुल गांधी: नीतीश कुमार
पंचायत चुनाव को लेकर दिए गए दिशा निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में सभी विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की गई है. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है. ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या ना हो. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार, अंचलाधिकारी रणधीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.