सीतामढ़ी:जिले के डुमरा मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के परेड से पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. झंडे को सलामी, परेड और राष्ट्रगान का भी पूर्वाभ्यास किया गया. इस परेड का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने समारोह की तैयारी, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबधित विभाग के पदाधिकारियो और अभियंताओं को भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बता दें कि पूर्वाभ्यास के पहले पूरे कार्यक्रम स्थल को सेनेटाइज किया किया गया. साथ ही पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए भी सेनेटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई. पूर्वाभ्यास परेड में सैप के जवान, पुरूष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल और गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल हुए. हालांकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है.