बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, DM ने की सावधानी बरतने की अपील - डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा

सीतामढ़ी में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. डीएम ने जिलावासियों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही नदियों के जलस्तर पर निगरानी रखने का आदेश भी दिया है.

Sitamarhi
सीतामढ़ी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

By

Published : Jul 9, 2020, 5:31 PM IST

सीतामढ़ी: मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 जुलाई तक जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही नेपाल के क्षेत्र में हो रही बारिश को देखते हुए डीएम ने गुरुवार से जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. डीएम ने सभी अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने का निर्देश जारी किया है. वहीं बचाव के लिए जिलावासियो से भी सावधानी बरतने की अपील की है.

बारिश को लेकर अलर्ट जारी
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक सीतामढ़ी सहित कई जिलों में भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं नेपाल क्षेत्र में बारिश होने की सूचना प्राप्त हो रही है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रेड अलर्ट के आलोक में सभी जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगले तीन-चार दिनों तक 24 घंटे विशेष सतर्कता बरतें और एहतियातन सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें.

नदियों के जलस्तर पर निगरानी
डीएम ने आदेश दिया है कि भारी वर्षा को लेकर जिले के सभी तटबंधों और नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जाए. समय-समय पर जिला मुख्यालय को सूचित करते रहें. पंचायत स्तर पर अनिवार्य रूप से माइकिंग कराने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने जिलावासियों को भारी वर्षा के दौरान सजग रहने की अपील करते हुए कहा है कि नदियों के किनारे से दूर रहें और बच्चो को नदियों और जलजमाव वाले क्षेत्रों में ना जाने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details