बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिला निबंधन कार्यालय बना दलालों का अड्डा, अधिक पैसे लेकर दिया जाता है दस्तावेज का नकल - सीतामढ़ी की ताजा खबर

सीतामढ़ी में जिला निबंधन कार्यालय इन दिनों ब्रोकरों का अड्डा बन गया हैं. दस्तावेज के नकल में कई गुना अधिक दर वसूल कर आम लोगों को इन दिनों नकल दिया जा रहा है.

जिला निबंधन कार्यालय
जिला निबंधन कार्यालय

By

Published : Jan 19, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 1:50 PM IST

सीतामढ़ी:जिला निबंधन कार्यालय में इन दिनों दस्तावेज की नकल के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ रहती है. एक तरफ कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही हैं. साथ ही जागरूकता को लेकर 'रोको-टोको अभियान' सहित कई अभियान चला रही है. इसके बावजूद शनिवार को जिला निबंधन कार्यालय के नकल नवेसी से कार्यालय के मुख्य द्वार पर आम लोग सोशल डिफेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अधिक पैसा वसूल कर दिया जाता है दस्तावेज
जानकारी के मुताबिक सरकारी दर से कई गुना अधिक पैसा वसूल कर आम लोगों को दस्तावेज का नकल दिया जा रहा है. शनिवार को इसको लेकर कई लोगों ने कहा कि 1200 से लेकर 2 हजार रुपये में 5 से 7 पेज के दस्तावेज का नकल आम लोगों को दिया जाता है. जबकि इसके लिए बिहार सरकार ने 100 रुपये का टिकट निर्धारित किया है. बता दें कि इन दिनों जिले में बिहार सरकार की ओर से भूमि सर्वे का काम चल रहा है. इसको लेकर जिले के लोग दस्तावेज का नकल निकालकर इसे सर्वे ऑफिस में जमा कर रहे हैं ताकि उनके जमीन का खातियान सर्वे उनके नाम से बन जाए.

जिला निबंधन कार्यालय

ये भी पढ़ें-हर खेत तक पानी की योजना: 'मोबाइल ऐप' से होगी सर्वे की शुरुआत

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
वहीं, मामले को लेकर पूछे जाने पर जिला निबंधन अधिकारी गिरीश चंद्र ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से सर्चिंग को लेकर 40 रुपये फीस निर्धारित की गई है. वहीं, एक दस्तावेज के नकल को लेकर 100 रुपये के बिहार सरकार का टिकट निर्धारित है. इससे ज्यादा लेने की शिकायत होती है तो कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 19, 2021, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details