सीतामढ़ी:जिला निबंधन कार्यालय में इन दिनों दस्तावेज की नकल के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ रहती है. एक तरफ कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही हैं. साथ ही जागरूकता को लेकर 'रोको-टोको अभियान' सहित कई अभियान चला रही है. इसके बावजूद शनिवार को जिला निबंधन कार्यालय के नकल नवेसी से कार्यालय के मुख्य द्वार पर आम लोग सोशल डिफेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
अधिक पैसा वसूल कर दिया जाता है दस्तावेज
जानकारी के मुताबिक सरकारी दर से कई गुना अधिक पैसा वसूल कर आम लोगों को दस्तावेज का नकल दिया जा रहा है. शनिवार को इसको लेकर कई लोगों ने कहा कि 1200 से लेकर 2 हजार रुपये में 5 से 7 पेज के दस्तावेज का नकल आम लोगों को दिया जाता है. जबकि इसके लिए बिहार सरकार ने 100 रुपये का टिकट निर्धारित किया है. बता दें कि इन दिनों जिले में बिहार सरकार की ओर से भूमि सर्वे का काम चल रहा है. इसको लेकर जिले के लोग दस्तावेज का नकल निकालकर इसे सर्वे ऑफिस में जमा कर रहे हैं ताकि उनके जमीन का खातियान सर्वे उनके नाम से बन जाए.