सीतामढ़ीः करोड़ों की लागत से सीतामढ़ी में नल जल योजना (Nal Jal Yojna in Sitamarhi) के कार्य को निष्पादन किया गया, नल जल योजना शोभा का वस्तु बना हुआ है स्थानीय प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण नल जल योजना के नल से पानी नहीं निकल रहा है. जिले में सरकारी नल से जल निकलना बेहद मुश्किल है. कारण पंचायत चुनाव है. कई जगहों से लोगों ने शिकायतें की है कि बिहार पंचायत चुनाव में पराजय का मुंह देखने के बाद पूर्व वार्ड सदस्यों ने सरकारी नल का पानी आम लोगों के लिए बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें:ये है ईमानदारी वाली पानी टंकी... कुछ भी हो जाए.. टूटेगी नहीं... दम है तो बना कर दिखाओ
सीतामढ़ी के रिगा प्रखंड के गणेशपुर बभनगामा पंचायत के वार्ड नंबर 13 और 14 में तो वहीं रीगा पंचायत के वार्ड नंबर 17 में चुनाव के बाद से ग्रामीणों को सरकारी नल से जल नहीं मिल रहा है. योजना पर सरकार ने काफी राशि खर्च कर दी, लेकिन जो हालात हैं, उसको देखने से यह लगता है कि यह योजना पंचायत प्रतिनिधियों के ही कारण खराब पड़ी है. सीतामढ़ी जिले के कुल 17 प्रखंड की अगर जांच की जाए, तो इस योजना पर व्यापक पैमाने पर अनियमितता सामने आएगी.