बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में योजना पूरी होने के बावजूद नहीं पहुंच रहा 'नल से जल' - etv bharat bihar

पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सीतामढ़ी में नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. करोड़ों की लागत से इस योजना को पूरा किया गया, लेकिन इसके अंतर्गत लगाए गए नल से पानी नहीं आ रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

सीतामढ़ी में नल जल योजना
सीतामढ़ी में नल जल योजना

By

Published : Jan 9, 2022, 5:24 PM IST

सीतामढ़ीः करोड़ों की लागत से सीतामढ़ी में नल जल योजना (Nal Jal Yojna in Sitamarhi) के कार्य को निष्पादन किया गया, नल जल योजना शोभा का वस्तु बना हुआ है स्थानीय प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण नल जल योजना के नल से पानी नहीं निकल रहा है. जिले में सरकारी नल से जल निकलना बेहद मुश्किल है. कारण पंचायत चुनाव है. कई जगहों से लोगों ने शिकायतें की है कि बिहार पंचायत चुनाव में पराजय का मुंह देखने के बाद पूर्व वार्ड सदस्यों ने सरकारी नल का पानी आम लोगों के लिए बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें:ये है ईमानदारी वाली पानी टंकी... कुछ भी हो जाए.. टूटेगी नहीं... दम है तो बना कर दिखाओ

सीतामढ़ी के रिगा प्रखंड के गणेशपुर बभनगामा पंचायत के वार्ड नंबर 13 और 14 में तो वहीं रीगा पंचायत के वार्ड नंबर 17 में चुनाव के बाद से ग्रामीणों को सरकारी नल से जल नहीं मिल रहा है. योजना पर सरकार ने काफी राशि खर्च कर दी, लेकिन जो हालात हैं, उसको देखने से यह लगता है कि यह योजना पंचायत प्रतिनिधियों के ही कारण खराब पड़ी है. सीतामढ़ी जिले के कुल 17 प्रखंड की अगर जांच की जाए, तो इस योजना पर व्यापक पैमाने पर अनियमितता सामने आएगी.

सीतामढ़ी में नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ

करोड़ों की लागत से सीतामढ़ी में नल जल योजना का कार्य किया गया. आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. योजना की राशि से करोड़ों खर्च करके बनाए गए पानी टंकी यानी जल मीनार रिस रहा है, तो कहीं पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है. सबसे ज्यादा खराब हालत तो जिला मुख्यालय का है, जहां पाइप लाइन बिछाने के बाद ही संवेदकों को योजना की राशि आवंटित कर दी गयी, लेकिन पाइप लाइन बिछाए वर्षों बीत गए. कहीं भी पानी की सप्लाई नहीं की गयी. ज्यादात्तर जगहों पर सरकारी नल से जल नहीं निकल रहा है. सरकारी जल के कारण ग्रामीण दूषित पानी पीने को विवश हैं.

ये भी पढ़ें:नल जल योजना में डिप्टी CM के परिजनों को मिला करोड़ों का ठेका, बोले कांग्रेस सांसद- तारकिशोर को नीतीश करें बर्खास्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details