सीतामढ़ी:शनिवार को बिहार के जेलों में ताबड़तोड़ छापा (Raids In Many Jails Of Bihar) मारा गया. जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए डीएम मनेष कुमार मीणा और एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर एसडीपीओ सदर व सदर एसडीओ के नेतृत्व में शनिवार की सुबह 4:00 बजे से छापेमारी की गई. इसी कड़ी में जिले के मंडल कारा में भी क्राइम कंट्रोल को लेकर 6 घंटे तक छापेमारी चली. इस रेड में जेल से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.
पढ़ें- सुबह-सुबह बिहार की कई जेलों में मचा हड़कंप, चारों तरफ से घेरकर बैरकों की ली गई तलाशी
कई आपत्तिजनक सामान बरामद: छापेमारी के दौरान जेल के विभिन्न वार्डों से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान को बरामद किया बरामद किया है. सामानों में मोबाइल, सिम, चार्जर, गांजा, खैनी, चाकू सहित कई सामान बरामद किए गए. वहीं पुलिस बल के द्वारा जेल के सभी वार्डों में सघन छापेमारी की गई.
क्राइम कंट्रोल को लेकर छापेमारी:छापेमारी के बाद एसडीपीओ सदर ने कहा कि क्राइम कंट्रोल को लेकर जेल में छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी वार्डों से बरामद किया गया है. सभी सामानों की लिस्ट बनायी जा रही है. मामले को लेकर स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज करवाया जाएगा.
पटना के बेउर जेल में छापेमारीः दरअसल, पूरे बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की थी. सीएम की समीक्षा बैठक के बाद गृह विभाग के आदेश पर शनिवार को बिहार की सभी जेल में सुबह औचक छापेमारी की गई. पटना के बेउर जेल में एसडीएम के नेतृत्व में सुबह-सुबह रेड पड़ी. बेउर जेल में सुबह-सुबह अचानक हुए इस छापेमारी के कारण बेउर जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों और बेउर जेल प्रशासन के नेतृत्व में एक-एक कर बेउर जेल के सभी वार्डों की बारीकी से छानबीन की गई. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक समान या मोबाइल फोन नहीं मिला.