सीतामढ़ी: मंगलवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह सीतामढ़ीपहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई के वक्त अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए महात्मा गांधी ने कांग्रेस की स्थापना की थी. लड़ाई के बाद बापू ने कहा था कि अब कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस खत्म नहीं हुई.
आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी को खत्म करने को कहा था- राधा मोहन सिंह - बिहार महासमर 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने बापू के सपने को साकार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थापना देश से अंग्रेजों को भगाने के लिए की गई थी.
बिहार से महागठबंधन का करें सफाया
इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बापू को शक था कि कांग्रेस की अगर सरकार बनेगी, तो कहीं ना कहीं देश का भला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बापू ने भी कांग्रेस को खत्म करने को कहा था और बिहार में भी कांग्रेस और आरजेडी एक साथ चुनाव लड़ रही है. इसलिए बिहार से महागठबंधन का सफाया जरूरी है. वहीं उन्होंने कहा कि लालटेन को बुझाएं और कांग्रेस को भगाएं.
नरेंद्र मोदी ने बापू के सपने को किया पूरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही बापू के सपने को पूरा किया है. नरेंद्र मोदी बापू के ही राह पर चल रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार और बिहार की एनडीए सरकार ने जो विकास के काम किए हैं. उसी के आधार पर वोट दें और एक मजबूत सरकार बनाने के लिए एनडीए के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाकर भेजें.