सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में माता जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम (Punaura Dham Birth Place of Mata Janaki in Sitamarhi) का विकास होगा. इसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा 30 करोड़ रुपए मिला है. स्थानीय लोगों में इसको लेकर खुशी की लहर है. माता जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम को रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा. पुनौरा धाम के विकास को लेकर आम लोगों में यह आस जगी है कि अयोध्या की तरह ही पुनौरा धाम का निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: सरकारी लापरवाही का दंश झेल रहा माता जानकी का जन्मस्थान, विकास की आस
स्थानीय लोगों का ये भी मानना है कि मंदिर के विकास से लोगों को रोजगार मिलेगा. यहां के आस-पास के युवको को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. माता जानकी की जन्मभूमि पुनौरा धाम के विकास का सपना संजोए जिले के लोगों की आस अब पूरा होने जा रहा है. पुनौरा धाम के विकास से जहां सैकड़ों बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, यहां आने वाले टूरिस्टों की संख्या में भारी इजाफा होगा.