बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर पंचायत कार्यालय में पदाधिकारी की तैनाती नहीं होने से जनप्रतिनिधि नाराज, करेंगे बाजार बंद - बाजार बंद

चेयरमैन और वार्ड कमिश्नर का कहना है कि जिला प्रशासन और विभागीय मंत्री की उदासीनता के कारण नगर पंचायत का हाल बेहाल है. बाढ़ की विभीषिका झेलने के बावजूद आज तक 13 वार्ड की जनता बाढ़ राहत राशि लेने से वंचित है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 6, 2020, 6:47 PM IST

सीतामढ़ी:जिले के बेलसंड नगर पंचायत कार्यालय में खाली पड़े कार्यपालक पदाधिकारी के पद को लेकर गुरुवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि बीते 4 महीने से कार्यपालक पदाधिकारी का पद खाली है. जिस वजह से नगर पंचायत क्षेत्र में किसी तरह का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है.

गुस्साए लोगों का कहना है कि नियुक्ति के लिए कई बार विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन दिया गया है. फिर भी सुनवाई नहीं हुई. इस कारण उन्होंने बाजारबंदी का फैसला लिया है. स्थानीय प्रतिनिधियों का कहना है कि जनता के गुस्से का सामना उन्हें करना पड़ रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'जनता में आक्रोश'
चेयरमैन और वार्ड कमिश्नर का कहना है कि जिला प्रशासन और विभागीय मंत्री की उदासीनता के कारण नगर पंचायत का हाल बेहाल है. बाढ़ की विभीषिका झेलने के बावजूद आज तक 13 वार्ड की जनता बाढ़ राहत राशि लेने से वंचित है. नाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, कबीर अंत्येष्टि, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने सहित सभी विकास का कार्य ठप हैं. जिससे जनता में आक्रोश है. ऐसे में अब उनके पास आंदोलन और बाजार बंद कराने के अलावा विकल्प नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details