बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: CS कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों का हंगामा - computer operators in Sitamarhi

सिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. कंप्यूटर ऑपरेटरों का आरोप है कि पटना से निर्देश आने के बाद भी उनका फिर से नियोजन नहीं किया जा रहा है.

computer operators i
computer operators i

By

Published : Jan 11, 2021, 5:08 PM IST

सीतामढ़ी:जिला मुख्यालय मुख्यालय स्थित डीएसएच सिविल सर्जन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया और सिविल सर्जन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कंप्यूटर ऑपरेटरों का आरोप है कि पटना से निर्देश आने के बाद भी उनका फिर से नियोजन नहीं किया जा रहा है.

कंप्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि सरकार की ओर से उर्मिला कंपनी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटरों को अनुबंध पर रखा जाता है. उर्मिला कंपनी के द्वारा 32 कंप्यूटर ऑपरेटर की सूची बनाकर सिविल सर्जन को भेज दिया गया. इसके बावजूद सिविल सर्जन के द्वारा सूची को नहीं माना जा रहा है और 32 कंप्यूटर ऑपरेटर का समायोजन स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं किया जा रहा है, जबकि सिविल सर्जन के द्वारा पूर्व से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था कि पटना से पत्र आने के बाद सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों का फिर से समायोजन कर लिया जाएगा.

कंप्यूटर ऑपरेटरों का हंगामा

क्या कहते हैं सीएस राकेश चंद्र सहाय
वहीं, इस मामले को लेकर सिविल सर्जन राकेश चंद्र सहाय वर्मा का कहना है कि उर्मिला कंपनी के द्वारा जो लिस्ट भेजा गया है. वह संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलता है तब तक 332 कंप्यूटर ऑपरेटरों का समायोजन नहीं किया जाएगा. बता दें कि बीते कई माह से स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर अपने नियोजन को लेकर हंगामा कर रहे हैं. सिविल सर्जन के द्वारा लगातार आश्वासन दिया जा रहा है कि इनका समायोजन कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक इनलोगों का समायोजन नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details