सीतामढ़ी:पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर मंगलवार को शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान श्री राजपूत करणी सेना और फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आनंद मोहन के समर्थन में नारेबाजी की. पूर्व सांसद आनंद मोहन मुजफ्फरपुर के तत्कालीन डीएम जी कृष्णाया हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं.
सीतामढ़ी: पूर्व MP आनंद मोहन की रिहाई के लिए लोगों ने निकाला मशाल जुलूस, की नारेबाजी - लोगों ने निकाला मशाल जुलूस
पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. पूर्व सांसद तत्कालीन डीएम जी कृष्णाया हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं.
यह मशाल जुलूस सीतामढ़ी शहर स्थित ललित आश्रम से वीर कुंवर सिंह चौक, मेहसौल चौक होते हुए कारगिल चौक तक निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द आनंद मोहन की रिहाई की जाए.
सरकार पर लगाया झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप
मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी ने कहा कि आनंद मोहन को बिहार सरकार जान बूझकर फंसा रही है. वे निर्दोष हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व सांसद की रिहाई को लेकर सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो करणी सेना पूरे बिहार में आंदोलन करेगी. वहीं करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो सरकार को विधानसभा चुनाव में इसका हिसाब देना होगा.