सीतामढ़ी: एनआरसी और सीएए के विरोध में आरजेडी के बैनर तले विपक्ष ने एकजुटता दिखाते हुए शनिवार को बिहार बंद के तहत प्रदर्शन किया. शहर के मुख्य मेहसौल चौक पर प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान इलाके की सभी दुकानें बंद रहीं.
सीतामढ़ी में भी दिखा राजद के बिहार बंद का असर, NRC और CAA के विरोध में विपक्ष एकजुट - sitamarhi latest news
आरजेडी के बैनर तले विपक्ष ने एनआरसी और सीएए के विरोध में शहर के मुख्य मेहसौल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्य मेहसौल चौक जाम होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. इस दौरान सभी जगह पुलिस बल तैनात रहा. हालांकि इस बंद का असर एम्बुलेंस और दवा दुकानों पर नहीं पड़ा.
'देश को बांटने वाली नीति'
आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूर्वे केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे. रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि मोदी सरकार देश को बांटने वाली नीति चला रही है, जिससे देश टूट जाए. इसीलिए युवाओं को रोजगार देने की जगह सरकार ऐसे कानून ला रही है.