सीतामढ़ी: जिले में आपदा से बचाव की जानकारी के लिए और उसके प्रभाव को कम करने के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीआरआर ई-एकेडमी बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में इस जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें जिले के अधिकारियों और पंचायतीराज प्रतिनिधियों को विभिन्न आपदा से बचाव की जानकारी दी गई.
कई वरीय अधिकारी हुए शामिल
इस कार्यक्रम में जिले के जिलाधिकारी सहित कईं वरीय अधिकारी शामिल हुए. वहीं प्रखंडस्तरीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन और अन्य विभाग के अधिकारियों ने आपदा से निपटने की जानकारियां ली. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यास जी उपाध्यक्ष, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से किया गया. इसके साथ ही आपदा जोखिम न्यूनीकरण बिहार का परिदृश्य और बाढ़ के दौरान सुरक्षा के उपाय और कोविड की चुनौतियों और सावधानियों पर मुख्य संबोधन व्यास जी उपाध्यक्ष BSDMA के माध्यम से किया गया. बिहार राज्य के संदर्भ में मानसून के दौरान होने वाली घटनाओं का परिदृश्य पर पीएन राय, सदस्य BSDMA ने महत्त्वपूर्ण प्रकाश डाला.
आपदाओं से निपटने के लिए दी गई जानकारी
इस महत्वपूर्ण विषयों आपदा जोखिमों से निपटने की पूर्व तैयारी और समुदाय की भागीदारी, डूबने की घटनाओं, सुरक्षित नौका परिचालन, सर्प दंश प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपाय और वज्रपात जोखिम नमन और प्रबंधन पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण और विडियो क्लिपिंग के माध्यम से सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया गया. इस संवेदीकरण कार्यक्रम में परियोजना पदाधिकारी डॉ जीवन कुमार, डॉ पल्लव कुमार, एसडीआरएफ के केके झा, यूनिसेफ के घनश्याम मिश्र ने पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन से आपदाओं से निपटने की जानकारी दी. वहीं कार्यक्रम का संचालन परियोजना पदधिकारी डॉ मधु बाला ने की.