बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में शौच करने के बहाने कैदी हुआ फरार

सीतामढ़ी में शौच के बहाने एक कैदी फरार हो गया. फरार कैदी की पहचान यूपी के बहराइच निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. चौकीदार अन्य कैदियों के साथ संतोष को भी बेनीपट्टी ले जा रहा था. इसी दौरान वह फरार हो गया. उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jan 24, 2022, 2:00 PM IST

सीतामढ़ी: पुलिस के हाथ से इन दिनों लगातार कैदी फरार हो रहे हैं. ताजा मामले में सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना (Pupri police station of Sitamarhi district) अंतर्गत आवापुर के समीप चौकीदार को चकमा देकर एक कैदी फरार (Prisoner escaped in Sitamarhi) हो गया. दरअसल कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय के आदेश पर उक्त कैदी को महिंदवाड़ा थाना के चौकीदार द्वारा उसे बेनीपट्टी ले जाया जा रहा था.

वह चौकीदार को चकमा देकर उक्त कैदी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया है. फरार कैदी की पहचान यूपी के बहराइच निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. महिंद्रवारा थाने के चौकीदार मो. रहीम के बयान पर पुपरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि कांड संख्या 16/22 के चार नामजद आरोपी संतोष कुमार, मो. रहीम, शशि कुमार राय और सोहन कुमार को सीतामढ़ी कोर्ट के आदेश पर सभी कैदी को लेकर चौकीदार सीतामढ़ी से बेनीपट्टी मधुबनी जेल के लिए रवाना हुआ.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में दो गुटों में हिंसक झड़प, चाकूबाजी में मदरसा शिक्षक की मौत

पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर में मुखिया के भाई की हत्या के चलते विरोध-प्रदर्शन हो रहा था. इसके कारण चौकीदार कैदी को लेकर कुछ दूर पहले ही रुक गया. रविवार के देर रात करीब 9:00 बजे करीब संतोष पेशाब करने के बहाने वाहन से नीचे उतरा. इसी दौरान कैदी हथकड़ी को हाथ से खिसकाकर फरार हो गया. कैदी की काफी खोजबीन की गई लेकिन अंधेरा होने के कारण चौकीदार व पुलिस कर्मी विफल रहे.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में 72 स्कूलों के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण, प्राचार्यों को DM ने किया सम्मानित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details