सीतामढ़ी: पुलिस के हाथ से इन दिनों लगातार कैदी फरार हो रहे हैं. ताजा मामले में सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना (Pupri police station of Sitamarhi district) अंतर्गत आवापुर के समीप चौकीदार को चकमा देकर एक कैदी फरार (Prisoner escaped in Sitamarhi) हो गया. दरअसल कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय के आदेश पर उक्त कैदी को महिंदवाड़ा थाना के चौकीदार द्वारा उसे बेनीपट्टी ले जाया जा रहा था.
वह चौकीदार को चकमा देकर उक्त कैदी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया है. फरार कैदी की पहचान यूपी के बहराइच निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. महिंद्रवारा थाने के चौकीदार मो. रहीम के बयान पर पुपरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि कांड संख्या 16/22 के चार नामजद आरोपी संतोष कुमार, मो. रहीम, शशि कुमार राय और सोहन कुमार को सीतामढ़ी कोर्ट के आदेश पर सभी कैदी को लेकर चौकीदार सीतामढ़ी से बेनीपट्टी मधुबनी जेल के लिए रवाना हुआ.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में दो गुटों में हिंसक झड़प, चाकूबाजी में मदरसा शिक्षक की मौत