सीतामढ़ी:कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं, दूसरे राज्य फंसे मजदूर स्पेशल ट्रेन से वापस अपने गृह जिला पहुंच रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के आगम को लेकर रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मानिक चौक गांव के लोगों ने बैरिकेडिंग लगाकर पूरे गांव को ही सील कर दिया है.
गांव में घुसने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ
बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा जाता है. फिर भी कुछ मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागकर गांव आ जाते हैं. इसी कारम से ग्रामीणों ने सतर्कता बरतते हुए गांव आने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है. वहीं, बैरिकेडिंग के पास कुछ युवकों को तैनात कर दिया गया है. जो आने जाने वालों से पूछताछ करते हैं. गांव में घुसने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ करते युवकों को अगर शंका होती है तो उक्त व्यक्ति को युवक जिला प्रशासन के हवाले कर देते हैं.
गांव के मेन रोड पर लगाया गया बैरिकेडिंग मास्क लगाकर ही गांव से बाहर निकलने की अनुमति
बैरीकेडिंग के पास खड़े युवक बगैर मास्क किसी भी व्यक्ति या महिला को गांव से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. वहीं, युवक ग्रामीणों से अपील कर रहे हैं कि बगैर काम के अपने घर से ना निकले और निकले भी तो मास्क लगाकर ही निकले. इसके अलावे मानिक चौक गांव के युवक ग्रामीणों के बीच कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं. वो ग्रामीणों से अपने-अपने घरों में ही रह कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे है.