बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सभी PHC के प्रभारी डॉक्टरों के बीच PPE किट और रैपिड टेस्ट किट का वितरण

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. इसको लेकर डीएम ने जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए हरेक पीएचसी के प्रभारियों के बीच रैपिड जांच किट का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

PPE kit and corona rapid test kit distribution among Doctors in charge of all PHC
PPE kit and corona rapid test kit distribution among Doctors in charge of all PHC

By

Published : Jul 28, 2020, 10:48 AM IST

सीतामढ़ी:कोरोना महामारी को लेकर बिहार में लॉकडाउन लागू है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क है. फिर भी कोरोना मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में सोमवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को कोरोना जांच के लिए रैपिड किट दिया.

पीएचसी प्रभारी को दिया गया किट

इस मौके पर डीएम ने बताया कि पीपी किट और रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की जांच में तेजी आएगी. सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमण की जांच तेजी से की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित कोई लक्षण पता चले तो वो तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला प्रशासन से संपर्क करें. तुरंत जांच की जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

जागरुकता के लिए रोको-टोको अभियान
इसके साथ ही डीएम ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए लॉकडाउन का पालन करें. अगर जरूरत हो तभी घरों से बाहर निकलें. मास्क का हमेशा प्रयोग करें. वहीं, लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details