सीतामढ़ी:पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. वहीं, बिहार के सीतामढ़ी में भी तीन कोरोना पॉजिटिव ( Three Corona Positive In Sitamarhi ) मामले आने से लोगों में एक बार फिर से कोरोना को लेकर डर बढ़ गया है. कोरोना की बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है, और जिले के सभी थाना इलाकों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है.
ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल संग पहुंचे पटना, आतिशबाजियों के साथ हुआ स्वागत
जिले में पंचायत चुनाव खत्म होते ही जिला प्रशासन कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए एक्टिव मोड में आ चुकी है. इसी कड़ी में जिले के विभिन्न थाना इलाके में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है. वहीं जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लगातार जिले के विभिन्न गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, और लोगों से अनावश्यक घरों से ना निकलने और मास्क पहनकर निकलने की अपील की जा रही है.